जी, हां ! आप जो देख और पढ़ रहे हो , वो कत्तई भ्रम नहीं है। अब हमारे अपने देश, भारत देश में आ रही है Bikini Air hostess भारतीय यात्रियों के सुखद अनुभव का ख्याल रखने।
सूत्रों की माने तो , थाईलैंड की सबसे विवादित एयरलाइन VietJet Air अब अपना व्यापर भारत देश में लेकर आ रही है। जो की बहुत ही जल्द अपना बिज़नेस इंडिया में स्थापित करने वाली है।
VietJet की ऑफिसियल वेबसाइट पर इस खबर की पुस्टि करने के पच्छात यह स्पष्ठ हो गया की कंपनी की फाउंडर Nguyen Thanh ha ने इंडिया में बिज़नेस करने का मन बना लिया है। वेबसाइट के मुताबिक शुरुआत वियतनाम और नई दिल्ली के बिच एक रूट स्थापित करने से की होगी ।
दुनिया भर में अपने नाम के झंडे गाड़ने के बाद अब इंडिया में Vietjet के मार्किट बनाने की खबरे सुर्खिया बटोर रही है।
चूँकि भारत में भी इसे अपना मार्किट बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। पर अन्य देशो की तुलना में भारत में मार्किट क्रिएट करने में इस एयरलाइन को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ सकता है।
कंपनी का दावा है की यह अपने यात्रियों की यात्रा का रोमांस दोगुना कर देगी। और इसी एक खास खूबी की वजह से इस कंपनी ने बहुत ही काम समय में काफी तरक्की की है। कंपनी के सफलता के आंकड़े काफी हैरान कर देने वाले है। कंपनी में तक़रीबन 2000 से ज्यादा एम्प्लाइज काम करते है।
इस एयरलाइन्स की ऐरहोस्टेस्सेस यूनिफार्म के रूप में केवल बिकिनी पहनती है। और इस वजह से कंपनी को लगातार विवादों का सामना करना पड़ रहा है। और हो सकता है की इंडिया में भी इसे ऐसे ही विवादों का सामना करना पड़े।
पर जो भी हो , यह देखना काफी दिलचस्प होगा की भारतीय जनता की इस बारे में क्या राय है ?
हो सकता है कुछ लोग इस खबर से दुखी हो जाए , और कुछ लोगो की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहे।
इस बारे में आपकी राय जो भी हो , हमें लिखियेगा जरूर। ithinkso20
Comments
Post a Comment
thnx for following