SUCCESS |
जबकि सबकी इच्छा एक ही तो थी, और वो थी "सफलता" हासिल करना। फिर क्यों कुछ लोग ही कामयाब हो पाए , और कुछ वही के वही रह गए , आखिर क्या अंतर रह गया था।
जो लोग सफल और कामयाब हो चुके है या होने वाले होते है , उनके दिमाग में सफलता की परिभाषा केवल धनी होना नहीं होता। वे ज्ञान को प्राथमिकता देते है , और उसके लिए दिल लगाकर मेहनत भी करते है। दिल लगाकर मेहनत करने से मतलब है की वे लोग उस काम में अपनी ख़ुशी ढूंढ लेते है। ताकि काम को करने में मजा आए , फिर चाहे वो कितना भी मुश्किल क्यों न हो।
जबकि शेष लोग धन प्राप्ति को सफलता मानते है। और वे वो काम करना चुनते है , जिसमे कोई और व्यक्ति ज्यादा धन कमा रहा हो। बिना यह सोचे की उस धंधे में उसकी रूचि है भी की नहीं। और वे उस काम को करने में असफल होते ही है।
अतः शीघ्र ही उन्हें निराशा घेर लेती है , और वे उस काम में अपनी ख़ुशी ढूंढ ही नहीं पाते।
उन्होंने उन अत्यधिक संख्या वाले लोगो को फॉलो किया , जो खुद भी असफल थे या कहु की एवरेज थे। जिनके चारो और नकारात्मक ऊर्जा मंडरा रही थी।
MOTIVATIONAL QUOTES |
हमें यह तो पता है की हम चल रहे है, पर यह नहीं की क्यों चल रहे है, किस ओर जा रहे है। और किस और जाना चाहिए था।
FIND YOURSELF
कभी कभी मेजोरिटी वोट ज्यादा होने का मतलब यह नहीं की उनका चुनाव सही ही हो।
Comments
Post a Comment
thnx for following