आज के दौर में फैशन का काफी महत्व है , यह हमें आकर्षण का केंद्र बनाने के साथ साथ हममें आत्मविश्वास भी पैदा करता है। यहाँ हर कोई फैशन से अपडेटेड रहना चाहता है।
अर्थव्यवस्था की दृष्टि से देखा जाए , तो भी इसकी हिस्सेदारी सराहनीय है।
फैशन मात्र शो ऑफ नहीं है, जिससे दुसरो का ध्यान अपनी और आकर्षित किया जाए। यह हमें कॉंफिडेंट भी बनाता है।
आज हम इसी से जुड़े हुए टॉपिक के बारे में चर्चा करेंगे।
ट्रैंड के चलते कई बार हमें मार्किट से, लेटेस्ट फैशन से सम्बन्धित महंगे आइटम्स खरीदने पड़ते है। जिस से हमारी जेब काफी ढीली हो जाती होगी, है ना ?
लेकिन, क्या होगा जब हम उन्हें घर पर ही बना पाए ? , और फैशन अथवा ट्रेंड से अपडेटेड भी रह सके।
तो आइये आज जानते है की "हैण्ड ब्रेसलेट" कैसे बनाते है , वो भी खुद के डिजाईन और पसंद के अनुसार।
तो दोस्तों अलग अलग कलर के धागे तो हमें कही भी मिल सकते है और काफी सस्ते मिल जाएंगे , तो बस अपने फ़ेवरिट एक दो कलर के धागे ले आओ तुम तो। यदि आप सही धागा नहीं पसंद कर पा रहे हो तो अलग अलग कलर के "शू लैस" एक बेहतर ऑप्शन होगा। क्योंकि आज हम कुछ नया करेंगे इनके साथ।
बस पिक्चर में दिए गए स्टेप फॉलो करो , और खुद के पसंदीदा कलर के ब्रेसलेट बना लो, फिर चाहे इन्हें अपने दोस्तों को गिफ्ट करो या खुद पहनो। ये आपकी हाथ की शान बढ़ देगा।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
आप में से सबने साइकिल में लगने वाले "नट-बोल्ट " तो देखे ही होंगे। पर क्या आप जानते है, आप इन्हें भी फैशन में शामिल कर सकते है। कैसे ? , खुद ही देख लीजिये। आप तो बस इन्हें ले आओ कही से।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
चमड़े का फैशन वर्ल्ड में काफी अहम् रोल है , खेर आप तो जानते ही होंगे, आप से कुछ नही छुपा। तो चलिए इसके उपयोग से ब्रेसलेट कैसे बनते है , ये भी जान लेते है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
इनके अलावा यह ब्रेसलेट्स भी आपका दिल जीत लेंगे। अगर आपके पास खूबसूरत मोती और स्टोन्स है, तो उनको आप अपने हैण्ड ब्रेसलेट्स में बदल सकते है। तो उन्हें जाया न कीजिये , उन्हें आपके हाथ की सोभा बढ़ने दीजिये।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment
thnx for following