पहली झलक में देखने पर जरूर ये तस्वीर आपको अश्लील प्रतीत हो सकती है , लेकिन कहते है न जो दीखता है , अक्सर वैसा होता नहीं। इस वायरल हो रही तस्वीर के मामले में भी ठीक वैसा ही है।
आज कल यह तस्वीर इंटरनेट पर बहुत वायरल है, इस तस्वीर में तीन पात्र दिखाए गए है , जिसमे एक औरत एक पुरुष को स्तनपान कराती हुई दिखाई गयी है।
जितनी विचित्र यह तस्वीर है ,इसके पीछे का किस्सा भी उतना ही दिलचस्प है।
दरअसल यह तस्वीर यूरोप के प्रसिद्ध कलाकार "Hans Sebald Beham"द्वारा बनाई गयी एक पेंटिंग है।
और इस तस्वीर में दिखाए गए दोनों पात्रों के बिच बाप और बेटी का रिश्ता है। यह सुन कर शायद आपको एक और झटका लग गया हो सकता है।
पर जनाब इतने जल्दी कोई भी निर्णय मत लीजिये , अभी पूरा किस्सा तो सुन लीजिये। शायद इस तस्वीर का किस्सा सुन कर आपकी सोच बदल जाए, इसकी सच्चाई सुन कर आपकी आँखे भर आएंगी।
दरअसल वर्षों पहले यूरोप के किसी देश में एक वृद्ध पुरुष को सजा हुई थी , जिसके तहत उस व्यक्ति को तब तक कोठरी में रखा जाएगा जब तक की उसके प्राण न निकल जाए। उसे न तो कुछ खाने को दिया जाएगा और न ही कुछ पीने को। सजा के अनुसार उसे तड़प कर मरने के लिए कोठरी में बंद कर दिया गया था।
लेकिन उस व्यक्ति की पुत्री ने उस समय के शाशन से दरखास्त की , कि उसके पिताजी के प्राण निकलने तक रोज उसे एक बार मिलने दिया जाए।
उसे इस बात की स्वीकारती दे दी गयी , कि जब तक उसके पिता की मृत्यू नहीं हो जाती , वो उसके पिता से हर रोज मिल सकती थी।
मिलने से पहले कोठरी के गार्ड द्वारा उसे चेक किया जाता था की कही वो कोई खाने पीने की वस्तु अंदर न ले जा सके ।
उस स्त्री से अपने की पिता की ऐसी हालत देखि नहीं गयी। उसने अपने पिता की तरफ ममता की नजर से देखा , जैसे एक माँ अपने बच्चे को देखती है। इसलिए अपने पिता को जिन्दा रखने के लिए वह रोज अपने बच्चे के हिस्से का दूध अपने पिता को पीला दिया करती थी।
फिर जब काफी दिन गुजर गए पर उस व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई, तो कोठरी के रखवालो को शक हुआ , और उन्होंने उस स्त्री को अपने पिता को स्तनपान करते हुए पकड़ लिया।
उस स्त्री के खिलाफ एक मामला दायर हुआ , पर उसके इस दयालु व्यहवहार ने जेलर का दिल जीत लिया। और उसने अपने पिता की आजादी जीत ली।
और इसकी कहानी से प्रेरित होकर यूरोप के प्रसिद्ध कलाकार "Hans Sebald Beham" ने यह पेंटिंग बनाई। और आज यह पेंटिंग यूरोप की सबसे महंगी कलाकृत्यों में से एक है।
एक औरत , जो जिस किसी भी रूप में हो , उसका दिल हमेशा प्रेम और त्याग से भरा रहता है , फिर चाहे वो माँ हो अथवा बेटी , बहन , पत्नी। उसके अंदर ममता हमेशा रहती है।
Comments
Post a Comment
thnx for following