Success Tips | Motivation Quotes in Hindi | Inspirational Quotes SUCCESS आज के इस दौर में कौन कामयाब नहीं होना चाहता है , बेशक हर कोई चाहता है। तो फिर क्यों, क्यों यहाँ हरकोई कामयाब नहीं हो पाता है ? जबकि सबकी इच्छा एक ही तो थी, और वो थी "सफलता" हासिल करना। फिर क्यों कुछ लोग ही कामयाब हो पाए , और कुछ वही के वही रह गए , आखिर क्या अंतर रह गया था। जो लोग सफल और कामयाब हो चुके है या होने वाले होते है , उनके दिमाग में सफलता की परिभाषा केवल धनी होना नहीं होता। वे ज्ञान को प्राथमिकता देते है , और उसके लिए दिल लगाकर मेहनत भी करते है। दिल लगाकर मेहनत करने से मतलब है की वे लोग उस काम में अपनी ख़ुशी ढूंढ लेते है। ताकि काम को करने में मजा आए , फिर चाहे वो कितना भी मुश्किल क्यों न हो। जबकि शेष लोग धन प्राप्ति को सफलता मानते है। और वे वो काम करना चुनते है , जिसमे कोई और व्यक्ति ज्यादा धन कमा रहा हो। बिना ...
Comments
Post a Comment
thnx for following