ASARAM FOUND GUILTY | JODHPUR HIGH COURT | ASARAM VERDICT
बलात्कार मामले में आसाराम समेत सभी पांच आरोपी दोषी करार। जिसके तहत आज 25अप्रैल 2018 को सजा सुनाई जा सकती है।
आसाराम को 2013 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की 16 वर्षीय बालिका के साथ अपने जोधपुर आश्रम में बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
आसाराम पर बलात्कार के अतिरिक्त और भी कई मामले दर्ज है। आसाराम को 1 सितम्बर 2013 को इंदौर से गिरफ्तार कर जोधपुर केंद्रीय कारगर में लाया गया था। तब से आसाराम उसी कारगर में कैद है।
आज 25 अप्रैल 2018 को उसे जोधपुर हाई कोर्ट के जज मधुसुधन शर्मा द्वारा दोषी करार दे दिया गया है।
ASARAM BAPU VERDICT
Comments
Post a Comment
thnx for following