बिलकुल सही सुना आपने।
वैसे तो बहुत प्रॉब्लम है जंहा में , पर यह जो समस्या है, वो शायद सबको ही है। TRAFFIC नामक इस समस्या से हर कोई निजात पाना चाहता। कोई नहीं चाहता की वो जब ऑफिस से घर जाए तो , हर सिग्नल पर उसे इंतजार और बहुत ज्यादा इंतजार करना पड़े। ट्रैफिक अपने आप में एक बड़ी समस्या है, फिर चाहे वो बड़ा बिजनेसमैन हो या आम आदमी, सबको इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। दुनिया भर के लोग हर रोज इस समस्या से जूझते है।
कोई भी व्यक्ति घर से पुरे जोश के साथ निकलता है , पर ऑफिस पहुँचते पहुँचते उसका जोश ठंडा पड़ जाता है, जिससे वो व्यक्ति काम उतना अच्छे से नहीं कर पता है , जितना की वो कर सकता था।
यहाँ तक की सरकार के लिए भी यह एक अहम् समस्या है। दिनों दिन बढ़ता ट्रैफिक न केवल अतिरिक्त खर्चीला है, बल्कि सभी तरह के सड़क हादसों के लिए भी यही मोटे तौर पर जिम्मेवार है।
पर इसका निजात भी मिल गया है। यह एक प्रकार का डिजाईन है , जो ट्रैफिक से सम्बंधित हमारी सारी समस्याओ का समाधान साबित हो सकता है। यह काफी रचनात्मक है।
इस विडियो में आप देख सकते है की यह डिजाईन कैसे काम करता है।
Comments
Post a Comment
thnx for following