यदि आपको भी ऐसा लगता है की "मैं भी ऐसा कर सकता था, पर जिंदगी ने मुझे कुछ भी बेहतर नहीं दिया , और न ही हालात अनुकूल बनाये , जिंदगी ने मुझसे सब कुछ छीन लिया।"
कही आप अपनी इसी सोच की वजह से खुद को रोके हुए तो नहीं ? , तो जनाब जरा रुकिए , और इन तस्वीरो पे एक नजर डालिये जरा । आप यह जान जायेंगे कि बदत्तर कुछ भी नहीं होता , और जो है उससे बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता ।
तस्वीरे गवाह है, कि कुछ कर गुजरने के लिए हौंसला ही काफी होता है।
फिर आपके पास तो सब कुछ है , जो की एक इंसान के पास होने चाहिए। जिंदगी से संतुष्ट न होने की वजह एक निर्लज और अपाहिज बहाने को न बनने दे।
हाँ ! बहाने अपाहिज होते है , पर हौसले नहीं।
कही आप अपनी इसी सोच की वजह से खुद को रोके हुए तो नहीं ? , तो जनाब जरा रुकिए , और इन तस्वीरो पे एक नजर डालिये जरा । आप यह जान जायेंगे कि बदत्तर कुछ भी नहीं होता , और जो है उससे बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता ।
तस्वीरे गवाह है, कि कुछ कर गुजरने के लिए हौंसला ही काफी होता है।
फिर आपके पास तो सब कुछ है , जो की एक इंसान के पास होने चाहिए। जिंदगी से संतुष्ट न होने की वजह एक निर्लज और अपाहिज बहाने को न बनने दे।
हाँ ! बहाने अपाहिज होते है , पर हौसले नहीं।
कुछ ऐसे ही है इन सबकी कहानी , जिन्होंने जिंदगी की जंग जीत कर, अपने होसलो की कलम से इतिहास रच दिया।
Comments
Post a Comment
thnx for following