"पहले मुर्गी या अंडा "
एक बार फिर से आपका स्वागत है, हमारी दुनिया में । और हम भी फिर से हाजिर है , आपके दिमाग का पोस्टमार्टम करने के लिए। . . . . . . . . . . . . . . तो हमारा आज का टॉपिक है, "पहले मुर्गी या अंडा", और अगर देखा जाए तो, यह रिप्रेजेंट करता है , इंसान और उसके परमात्मा को। . . . . . . . . .
रुको जरा , भला ये कौनसा सवाल है भई ! ?
"पहले मुर्गी आई, के अंडा ?", कहीं सुना हुआ सा लगता है।
अच्छा !तो यह वही है , जिसने बचपन से हमारे मन में तांडव मचा रखा है। बचपन गुजर गया, बचपना गुजर गया , जवाब ढूंढते ढूंढते।
पर दोस्तों यहाँ टॉपिक "मुर्गी " या "अंडे " का नहीं है। आज हम उस विषय पर चर्चा करने जा रहे है , जिसमे कहीं हम 'मुर्गी' है, तो कहीं हम गोल -गोल 'अंडे' है।
देखा जाए तो हम यहाँ मुर्गी या अंडे से सम्बंधित कुछ भी बहस नहीं कर रहे है। चूँकि यह बहस हमें मुर्गी और अंडे वाले सवाल की याद दिलाती है ,तो हमने इस आर्टिकल का टाइटल भी "पहले मुर्गी या अंडा " रखा है।
I think so 20 हाजिर है,फिर से एक नयी पहेली के साथ । जो की असल में किसी भूल भुलैया से कम नहीं है।
आज का हमारा असल टॉपिक तो यह है, की . . . . . .
"इंसान ने ईश्वर को बनाया , या ईश्वर ने इंसान को ?",
क्यों न इस पर भी थोड़ा ध्यान दिया जाए, जरा सा दिमाग पे जोर लगाया जाए , तो शायद कुछ कुछ हद तक हमारा सच्चाई से आमना-सामना हो जाए। हमारा (I think so 20 का ) मानना है,कि यह सवाल भी इंसान जाती के लिए काफी अहम् है। जिस पर गौर किया जाना चाहिए। जवाब देना काफी मुश्किल जरूर है, पर साथ ही साथ जरुरी भी है। यह सवाल हमारे(I think so 20 के ) जहन में आया, और हमने इसकी पड़ताल भी की । तो हमें लगा की, क्यों न इस अनुभव को भी आपके साथ शेयर किया जाए।
आप भी जवाब ढूंढने की कोशिश करियेगा। यह ऐसा सवाल है ,जो आपके मन की दीवारों को खरोंच देगा।
दोस्तों इस सवाल को हलके में मत लेना। और ये सवाल किसी से पूछने से पहले जरूर सौ बार सोच लेना , कही आपके पडोसी , आपके परिवार वाले , आपके मित्रगण ,ये सभी लोग आपके खिलाफ न हो जाए। यहाँ तक हो सकता है, कि वो आपसे दुरी बनाना शुरू कर दे , और आपसे नफरत करना भी शुरू कर सकते है। तो जरा सोच समझ कर ही इस सवाल का उपयोग करना।
जी हाँ ! दोस्तों आज हम इसी टॉपिक पे बात करेंगे। और ये भी जानेंगे की इस सवाल से हमारी जिंदगी कैसे प्रभावित है?
लेकिन पेहले आप अपने जवाब टाइप करे , और हमें बताए अपनी राय। हम फिर मिलेंगे दोस्तों इसी टॉपिक पे , अगले आर्टिकल में।
आप सभी अपने जवाब कमेंट बॉक्स में टाइप कर सकते है , और साथ ही साथ अपना फीडबैक भी जरूर दे। यह बहस जारी रहेगी। याद रहे "पहले मुर्गी या अंडा ?"
धन्यवाद्।
अन्य सम्बंधित पोस्ट के लिए क्लिक करे know your god lesson 2 .
home
Comments
Post a Comment
thnx for following